इलेक्शन कमिशन ने राज्य सभा चुनाव टाले।

दिल्ली :26 मार्च को होने वाले राज्य सभा चुनाव को इलेक्शन कमिशन ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आगे बढ़ा दिया है। राज्य सभा की 55 सीटों पर चुनाव होने थे। जिसमें 37 सीटों पर निर्विरोध चुन लिया गया है। 18 सीटों पर मतदान होना था। गुजरात, आंध्र प्रदेश में 4-4 मध्य प्रदेश और राजस्थान में 3-3 झारखंड में 2 मणिपुर और मेघालय में 1-1 पर मतदान होना है।


चुनाव आयोग का कहना है कि अभी हालात ठीक नहीं है। अगर मतदान होगा तो मतदान एजेंट से लेकर वोटर का जमावड़ा होगा। जोकि गलत होगा अभी लोगों को जमा होने से रोका जा रहा है। इसलिए चुनाव को टाला जा रहा है।