इंदौर :कोरोना संगधित कि मोत से हडकंप मच गया है। उज्जैन के रहने वाले युवक को देर रात गम्भीर हालत में इलाज के लिए इंदौर लाया गया था। एम आई टीवी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान इस युवक की मौत हो गई। हालाँकि इसकी रिपोर्ट अभी नहीं आयी है। रिपोर्ट आने के बाद ही सही पता चल पाएगा। कल भी उज्जैन की एक महिला की इंदौर में इलाज के दौरान मोत हो गई थी। इंदौर में सबसे ज्यादा 9 कोरोना पीड़ित है। पूरे भारत में 649 लोग संक्रमित हो गए हैं और अबतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
इंदौर में एक और संगधित कि मोत।