मिलान :मिलान के एक स्टेडियम मे हुआ फुटबाल मैच बना इटली के लिए मोत का पैगाम। 19 फरवरी को मिलान के एक स्टेडियम में हुआ फुटबाल मैच जिसमें 40000 लोग देखने पहुंचे थे। इटली कि फैशन इंडस्ट्री में चीन के काफी सारे लोग काम करते हैं। इन्हीं की वजह से कोरोना इटली पहुचां। उसके कोरोना पीड़ित चीनी मैच देखने भी पहुंचे। बस यहीं शुरु हुआ इटली में लोगों के मरने का सिलसिला। इस मैच को देखने काफी सारे यूरोपियन भी थे। बताया जा रहा है कि मैच के दूसरे दिन से ही मरने वालों की संख्या बढ़ने लगी ओर आज इनकी संख्या 8000/se ज्यादा हो गयी है।
इटली में फुटबॉल मैच बना मोत का फंदा।